पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
कालपी (जालौन) लॉक डाउन के कारण बंद पड़े कालपी बाईपास फोरलेन के ओवरब्रिज का निर्माण का मंगलवार को कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के द्वारा शुरू कर दिया गया। मालूम हो कि बीते 15 महीने से कालपी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग में फोरलेन सड़क चौड़ीकरण तथा ओवरब्रिज का निर्माण का नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड हैदराबाद तथा मित्तल कंस्ट्रक्शन कंपनी लखनऊ के इंजीनियरों के द्वारा कराया जा रहा था। बीती 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लग जाने के कारण काम बंद हो गया बाद में लॉक डाउन के कारण भी काम बंद पड़ा रहा। काम बंद होने से उड़ती धूल के कारण नगरवासी परेशान हो गये। लॉक डाउन में छूट मिलने पर कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों जी गणेशन, फरीद अंसारी, प्रभाकर, अयोध्या प्रसाद की देखरेख में काम शुरू हो गया है। साइट इंचार्ज इं. प्रभाकर ने बताया कि काम 2 महीने के अंदर पूरा हो जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें