पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई ।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर जयनरायन सिंह द्वारा डीएम जालौन डॉ0 मन्नान अख्तर एवं एसपी जालौन डॉ0 सतीश कुमार के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु कालपी कालेज कालपी में क्वारेन्टीन किये गये को व्यक्तियों को चेक कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं संबन्धित को आवश्यक को दिशा निर्देश दिये गये और कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्य या जिले से आता है तो उस व्यक्ति की जांच करवाने के बाद उसको 14 दिनों के लिए कवारेंटियान किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें