Latest News

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

कल्याणपुर के साहब नगर में बेरिकेटिंग लगाने पर हुई मारपीट

कानपुर न्यूज़
23 अप्रैल 2020 चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव की रिपोर्ट
कानपुर के कल्याणपुर में पनकी रोड चौकी के क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर में गलत तरीके से बेरिकेटिंग लगाने के कारण मोहल्ले वालों का आपस मे विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि उसमें कुछ लोगो की मारपीट हो जाने के कारण कुछ लोग घायल भी हो गए।
घायल अनूप कुमार गुप्ता उम्र करीब 55 वर्ष परचून दुकान संचालक ने बताया कि मौहल्ले वालो ने बढते कोरोना वायरस के कारण सही जगह बल्लियों की बेरिकेटिंग न लगा कर गलत जगह बल्लिया लगा सारे रास्ते बंद कर दिए है अनूप गुप्ता ने कहा कि बेरिकेटिंग करनी है तो मेन गली(सही जगह) में लगा लो ताकि कोई फालतू बाहरी व्यक्ति अंदर न आये बस इतना सुनते ही मोहल्ले में ही रहने वाले सुरेंद्र,शंकर,कल्लू और दो ,तीन लोग अज्ञात भड़क गए और गाली गलौज करते हुए बोले कि वहाँ बेरिकेटिंग खुद लगा ले गाली देने से मना किया तो उक्त सभी लोगो ने अनूप गुप्ता को लात घुसो से मारा पीटा और सुरेंद्र ने मौका पाकर अनूप गुप्ता के माथे में डंडा मार दिया जिससे अनूप गुप्ता के माथे से खून निकलने लगा अनूप गुप्ता को पिटता देख उनके पुत्र ओजस्वी गुप्ता उम्र 18 वर्ष और मौहल्ले के दुर्गेश नारायण मिश्रा पुत्र राकेश नारायण मिश्रा उम्र 30 वर्ष अनूप गुप्ता को बचाने आये तो उक्त सभी लोगो ने इन्हें भी मारापीटा,ओजस्वी का चश्मा तोड़ दिया।मौका पाकर दुर्गेश ने 112 पर सूचना दी घटना स्थल पर पुलिस वालो ने पहुँच कर लगी भीड़ को खदेड़ा और घटित पूरी घटना की जानकारी ली और घायल पक्ष को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना कल्याणपुर भेज दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision