पब्लिक स्टेटमेंट के लिए उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
कई मेडिकल स्टोर वालो की लगाई जमकर फटकार
उरई ।अंबेडकर चौराहे से लेकर भगत सिंह चौराहा (मच्छर चौराहा) तक कई मेडिकल स्टोरों पर डी एम डॉ0 मन्नान अख्तर एवं एस पी डॉ सतीश कुमार ने मारा छापा।
जनपद में उरई नगर को जनपद जालौन के डी एम डॉ0 मन्नान अख्तर ने सीज कर दिया है ।।
इसके बावजूद भी कई मेडिकल स्टोर अपनी दुकानों को निरंतर खोले हुए थे ।
आज इसी क्रम में डी एम डॉ0 मन्नान अख्तर एवं एस पी डॉ सतीश कुमार के द्वारा जनपद के उरई नगर मे कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जिसमें कई मेडिकल स्टोर खुले हुए पाए गए
डी एम और एसपी के तेवर देखते कई लोग अपने मेडिकल स्टोर खुले छोड़कर भाग खड़े हुए।
जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आए डीएम और एसपी
कई दुकानों और मेडिकल स्टोरों पर दे सकते है मुकदमा लिखने के आदेश।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें