Latest News

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

पीड़ित ने मांगी मदद तो उसके घर पहुंच गए जिलाधिकारी

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

उरई। लॉक डाउन के चलते जनपद के पटेल नगर उरई से एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी महोदय को फोन पर अवगत कराया कि उसके 4 साल के बच्चे को ब्लड कैंसर है जिसकी  CBC की जांच होना अनिवार्य है और उसको हॉस्पिटल नही ले जा सकते है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान लिया और ई डी एम पुष्पेन्द्र सिंह को आदेश दिया कि इनकी सहायता करें जिसको देखते हुए तुरंत ई डी एम तहसीलदार उरई के साथ  कान्हा डायग्नोस्टिक के स्टाफ को स्वयं लेकर उस व्यक्ति के घर पहुँचे एवं सेम्पल कराया रिपोर्ट आने के पश्चात जिलाधिकारी महोदय स्वयं ई डी एम के साथ उक्त बच्चे की रिपोर्ट देने उसके घर पहुँचे और बच्चे की बीमारी के बारे में उसके पिता से पूँछ तांछ की और भविष्य में पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision