Latest News

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

उप जिला अधिकारी सवाजपुर मनोज कुमार सागर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर व सामुदायिक रसोई का किया औचक निरीक्षण



पाली, हरदोई । जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर बुधवार को उपजिलाधिकारी सवायजपुर मनोज कुमार सागर ने पाली नगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर और सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। हालांकि एसडीएम को निरीक्षण के दौरान सभी कुछ ठीक मिला। उन्होंने इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पाली को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

एसडीएम मनोज कुमार सागर बुधवार को पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे । यहां हरियाणा से लाए गए करीब 23 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। यह सभी लोग सवायजपुर तहसील क्षेत्र के ही रहने वाले हैं । इनके खाने पीने की व्यवस्था तहसील प्रशासन के देखरेख में की जा रही है। एसडीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं को परखा और इसके बाद उन्होंने पाली नगर के बाजार स्थित जूनियर स्कूल में बनाई गई सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया।  यहां उन्होंने खाने की गुणवत्ता और खाना खाने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी की। फिलहाल उप जिलाधिकारी श्री सागर को निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला। उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त की।  इस दौरान ईओ अवनीश कुमार शुक्ला, नगर पंचायत कर्मी गुलजार खां, पवन मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision