विष्णु चंसौलिया।
उरई।गहोई महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुविधा इटौरिया एव महा मंत्री अलका कठिल ने गहोई महिला मण्डल उरई की सदस्यो के सहयोग से 21000/- रुपये का चैक जिलाधिकारी डॉ मन्नन अख्तर को जिलाधिकारी जालौन आपदा कोष के लिये दिया गहोई महिला मंडल के संरक्षक श्रीमती मालती मिसुरहा, श्री मति उषा खेरा कोषाध्यक्ष सुधा रखौलिया , उपाध्यक्ष वंदना पहारिया, शशि सिजिरिया, मंजुला रेजा, मंजू, रजनी, नीलम ज्योति ,सीमा अंजली, अर्चना, लक्ष्मी ,ममता, अनुपमा अलका, मीना किरन सुमन, पूनम अनीता ऊषा आदि ने सभी बहिनो से सामाजिक दूरी बना कर कोरोना को हराने के अपील की एव सभी से घरो पर रहने के अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें