Latest News

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

भाजपा नेता आकाश गुप्ता ने जरूरतमंदों को वितरित किए मार्क्स



पाली, हरदोई । लॉकडाउन में सरकार द्वारा घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिए जाने के बाद मास्क की डिमांड बढ़ गई हैं। वहीं मास्क खरीदना जरूरतमंद लोगों के सामर्थ्य में नहीं हैं। इसी को देखते हुए भाजपा नेता व सभासद आकाश गुप्ता और उनकी माता भाजपा नेत्री मंजू गुप्ता ने घर में मास्क बनाना शुरू कर दिया। वुधवार को सभासद आकाश गुप्ता ने नगर के विभिन्न जगहों पर क़रीब 200 जरूरतमंद लोगों को मास्क का वितरण किया। 

भाजपा नेता आकाश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में मास्क की उपयोगिता को देखते हुए उनके घर में उनकी मां भाजपा पाली मंडल इकाई की मंत्री मंजू गुप्ता घर में पिछले पांच-छह दिनों से लगातार मास्क बनाना शुरू किया हैं। हर रोज 50 से अधिक मास्क तैयार हो रहे हैं। भाजयुमों मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि वुधवार को उन्होंने बाजार, सब्जी मंडी, रामलीला चौराहा एवं वैरियर चौराहे पर तकरीबन 200 मास्क का जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरण किया। उन्होंने कहा कि साथ ही ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को भी यह मास्क वितरित किये गए। भाजपा नेता आकाश गुप्ता ने बताया कि मास्क वितरण का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने, लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की भी अपील की। इस दौरान रजनीश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision