Latest News

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रशोई के अंतर्गत भूखों को खिलाया खाना

आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रशोई के अर्न्तगत भूखो को भोजन प्यासो को पानी दे रही है संस्था की महिलाये कोविड -19 करोना वायरस जैसी महामारी एवं त्रासदी को देखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में लाँकडाउन हो जाने के कारण 29/03/2020 से लगातार किदवई नगर थाना अर्न्तगत एवं नौबस्ता थाना अर्न्तगत आज दिनांक 30/04/2020 संस्था द्वारा 12800 लंच पैकेट (पूड़ी सब्जी) का वितरण कर चुकी है संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका अंजली श्रीवास्तव ने बताया कानपुर महानगर मैं  करोना वायरस मरीजो की संख्या  बहुत तेजी से बढ़ती रही है इतना सब शासन और प्रशासन के द्वारा बचाव के तरीके बताने और सावधानी बरतने के बाद ऐसी भयानक स्थिति उत्पन्न होती जा रही है आप सभी टीवी न्यूज न्यूज पेपर के माध्यम से बताये जा बचाव के निदेर्शो का पालन करे और स्वयं सुरक्षित रहे और अपने अपने परिवार को सुरक्षित रखे सरकार और शासन प्रशासन हम सबकी दुश्मन नही है सरकार जो भी कदम उठा रही है हम सबकी भलाई के लिये उठा रही है जिससे कि हम सभी सुरक्षित रहे कानपुर मै अब तो पत्रकार एवं पुलिस वाले भाई भी करोना वायरस की चपेट मै आने लगे है अब तो समझ जाईये नही तो बहुत देर हो जायेगी श्नीकान्त श्रीवास्तव ने कहा आदर्श महिला मण्डल संस्था द्वारा लगातार जरुरत मन्द लोगों को लन्च पैकेट का वितरण हो रहा है  मै और मेरी संस्था बहुत ही शोभाग्य शाली है कि मुझे और मेरी संस्था को अन्नदान महादान का मौका मिला और आम जन मानस की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ आज दिनांक 30/04/2020 को संस्था द्वारा 400 लन्च पैकेट का वितरण  का नौबस्ता क्षेत्र धरीपुरवा योगेन्द्र विहार खाड़ेपुर किदवई नगर थाना क्षेत्र बाबू पुरवा एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर चौराहे पर वितरण किया गया  जिसको भी खाने की आवश्यकता है  कृपया हमारे हेल्पलाइन नंबर पर  संपर्क कर सकता है 9935063432 वितरण में मुख्य रूप से मौजूद थे समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव  रजनी निगम सुशीला मौर्य जानकी सिंह शिखा डे अर्चना सोनी अराधना धीमान आरती गुप्ता लल्लन श्रीवास्तव कमान्डर इन्द्रजीत सिंह विवेक वेरीवाल सोनू मिश्रा पंकज श्रीवास्तव राहुल शर्मा प्रखर सक्सेना एडवोकेट अनिल सिन्हा आशीष राय श्रीकांत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision