ब्रेकिंग न्यूज़
सोसायटी की तरफ से और जनरल गंज से पार्षद अनुज गुप्ता ने एक संस्था बनाई जिसका नाम विश्वास वेलफेयर के नाम है और लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक किया गरीबों और लाचारो को लंच पैकेट बाटवा रहे है कोरोना वायरस को नष्ट करने का सेनेटाइज का छिड़काव अपने ही कर्मचारियों के साथ बहुत ही खूबी से इसे निभाते हुए पूरे जनरल गंज में छडकाऊ अभियान किया । अनुज गुप्ता की जितनी तारीफ की जाए कम है आज 9 दिन में लंच पैकेट गारीबो का बाटाना व ना लीओ मे छडकाऊ को लगातार करते चले जाना और लोगों से यही अपील करना कि घरों के अंदर रहे स्वस्थ रहे आप स्वस्थ आपका परिवार स्वस्थ आपके अड़ोस पड़ोस वाले स्वस्थ । यही मेरा नारा है । यही मेरा लोगों से सुझाव है । कि जितना टाइम घर पर दें। अन्यथा बाहर मत दें । आप सुरक्षित और पूरा देश सुरक्षित
सारे देशवासियों से यही अपील है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें