Latest News

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

अपने हाथों मास्क बनाकर गरीबों वितरण करेंगी बीजेपी मंडल मंत्री





पाली(हरदोई)
कोरोना महामारी की बजह से मास्क आदि को अनिवार्य किया गया है। जिसके चलते लगातार सामाजिक लोग आगे आकर घरों पर मास्क बनाकर लोगों को वितरित कर रहे है। उसी क्रम में बीजेपी की महिला मंडल मंत्री ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गरीबों को मास्क वितरण करने का निर्णय लिया।जिसके बाद बाकायदा मंजू गुप्ता ने निजी संसाधनों का उपयोग करते हुए खुद घर पर ही मास्क तैयार करने शुरू कर दिए।श्रीमती गुप्ता ने बातचीत में बताया कि गरीब परिवार के लोगों को इस समय मास्क खरीदने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जिसकी सूचना उन्हें मिली उसके बाद उन्होंने अपने हाथों से घर पर ही मास्क बनाने का फैसला लिया।उन्होंने बताया कि कुल 500 मास्क वह गरीबों को वितरित करेंगी।जिसमें उन्होंने 150 मास्क तैयार कर लिए हैं।जिन्हें वह कल वितरण करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision