Latest News

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बीजेपी नेता सहित पांच घायल जिला अस्पताल रिफर



गेहूं खंदाई के लिए खेतों की ओर जा रहे थे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार

पाली(हरदोई) बीजेपी नेता के साथ खेतों में गेंहू की खंदाई को ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाईं में पलटी।जिसमें पांच लोग सवार बताए गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल किया गया रिफर । 

हरदोई जिले के शाहाबाद निवासी भाजपा नेता सतेंद्र राजपूत शाहाबाद में अपनी ननिहाल में रहते हैं, जबकि इनका पैतृक घर रूपापुर गांव के पास बवक्करपुर में है। बवक्करपुर में सत्येंद्र राजपूत के खेत और मकान है। शनिवार को भाजपा नेता सतेंद्र राजपूत अपने साथियों धीरू, पप्पू, छोटे और कई अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से गेहूं की खंदाई करवाने बवक्करपुर जा रहे थे। पाली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई । इस हादसे में भाजपा नेता सत्येंद्र राजपूत और उनके साथी घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision