Latest News

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

अपने अच्छे कार्य से पहचाने जा रहे दरोगा हेमंत कुमार

बहराइच
थाना प्रभारी सुजौली हेमन्त कुमार गौड़ प्रतिदिन अपने अच्छे कार्य व गरीब असहाय लोगो की मदद के साथ साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुए   सुर्खियों में छाए रहते है
देश भर में बढ़ते हुए कोराना वायरस संक्रमण को देखते हुए थाना प्रभारी सुजौली हेमंत कुमार गौड़ ने अपने पुलिस बल  उपनिरीक्षक अजय कांत द्विवेदी  ,सिपाही  के साथ मे    सुजौली इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) शाखा पर पहुंच कर लोगो को जागरूक किया ओर सभी को एक मीटर की दूरी बनाकर लाइन में लगकर  बैंक से लेनदेन करने के लिए कहा व अपने पुलिस बल के कुछ सिपाही,  गार्ड  व महिला सिपाही।। की ड्यूटी भी बैंक पर लगाई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision