Latest News

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

नौसेना आयुध निरीक्षणालय ने बंटवाया गरीबो को राशन


25 अप्रैल2020 चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव सिंह की रिपोर्ट 

कानपुर के थाना अर्मापुर क्षेत्र के अंतर्गत नौसेना आयुध निरीक्षणालय ने लॉकडाउन के चलते आर्डिनेंस फैक्ट्री कालपी रोड विजय नगर के आस पास क्षेत्र में  सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए करीब 100 ग़रीब परिवारों  को कच्चा राशन बंटवाया ताकि गरीब लोग भूखे न रहे।
इस शुभ कार्य मे कमांडर विवेक गुप्ता, लेफ्टिनेंट कमांडर सुकान्त द्विवेदी, विभाग के कर्मचारी रवि कुमार,विद्याधर,ओमकार आदि लोग शामिल रहे।
कमांडर विवेक गुप्ता,और लेफ्टिनेंट कमांडर सुकान्त द्विवेदी ने मीडिया के द्वारा सभी देश वासियों और नगरवासियो को से निवेदन करते हुए कहा कि  कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का अभी कोई इलाज नही है इससे बचने का एक मात्र उपाय है  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशों का पालन करे सभी लोग अपने अपने घरों में रहे और उचित दूरी बनाये रखे  हाथ साबुन से धोते रहे।जय हिंद जय भारत।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision