Latest News

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

निराश्रितों को आश्रय दे प्रशासन ने करवाया पूर्ण लॉकडाउन का पालन

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल

आज 7 अप्रैल 2020 कानपुर में घोषित पूर्ण लॉकडाउन को  प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ  सफल बनाया, जगह जगह  बैरिकेडिंग लगा वाहनों की जांच की व अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही की। 
प्रशासन ने सड़क पर निराश्रित लोगों को एकत्र कर अस्थायी बसेरे की व्यवस्था की,एक्सप्रेस रोड स्थित रैन बसेरा व मारवाड़ी स्कूल में सभी को आश्रय दिया जहाँ थाना कलेक्टरगंज के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए श्री श्याम जी सखा मण्डल की रसोई के सहयोग से लंच पैकेट वितरण कर भोजन व्यवस्था की गई।
आज नगर में सख्ती के चलते अनाधिकृत समाज सेवियों द्वारा भोजन वितरण न होने के कारण निराश्रित व जरूरतमन्द भूख से परेशान रहे और कहीं भोजन वितरण की सूचना मिलने पर इधर उधर घूम कर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision