विष्णु चंसौलिया।
उरई ।कालपी विधायक क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने सूबे के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्र जिलाधिकारी जालौन को सौपते हुयें विधायक निधि से 1 करोड़ रूपये नोवल कोरोना के उपचार हेतु मुख्यमंत्री द्वारा सृजित कोरोना केयर फंड में उक्त धनराशि तत्काल निर्गत करने का निवेदन किया है।मालूम हो कि इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक द्वारा 11 लाख रूपये व एक माह का वेतन जिला प्रशासन को कोरोना के खिलाफ लडी़ जा रही लडा़ई के लिये दिया जा चुका है।
सोमवार को कालपी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक पत्र जिलाधिकारी जालौन डा०मन्नान अख्तर को पुलिस अधीक्षक डा०सतीश कुमार की मौजूदगी में सौपते हुये उनसें अनुरोध किया कि उनकी विधायक निधि नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम तथा आम जनमानस के उपचार के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सृजित कोरोना केयर फंड में 1 करोड़ रूपये तत्काल प्रभाव से निर्गत करने की बात जिलाधिकारी जालौन से कहीं।विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने जनसन्देश टाइम्स से दूरभाष पर कहाकि यह फैसला उन्होंने इस लिये लिया है।कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस धन का प्रयोग पूरे प्रदेश में बडे़ पैमाने पर कोरोना के खिलाफ लडी़ जा रही जंग में कर सके।उन्होंने लोगों से फिर एक बार अपील की कि समाजिक दूरी बनाये रखे।इससे पूर्व उन्होंने कोरोना वायरस की लडा़ई के लिये जिला प्रशासन को 11 लाख रूपये व 1 माह का विधायक निधि का वेतन दे चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें