विष्णु चंसौलिया।
बडी़ सख्यां में बीडी़, सिगरेट,पान मसाला बरामद व पन्नी बरामद
उरई ।लाकडाउन के दौरान कालपी तहसील प्रशासन ने नगर की कई किराना दुकानों में व गुटका एजेंसी में छापा मारकर लाखों रूपये की प्रतिबंधित तम्बाकू,बीडी़ व सिगरेट गुटखा बरामद किया।पुलिस की इस कार्यवाही से गुटखा माफियाओं मे हडकंप मच गया।
बुधवार की दोपहर उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद सुशील कुमार दोहरे,खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार,आर०आई०रामभवन सिहं,उपनिरीक्षक कमल प्रताप,हरीशंकर अवस्थी सहित बडी़ संख्या में पुलिस फोर्स ने कदौरा फाटक गोल चौराहे कालपी में अयूब किराना की दुकान से भारी मात्रा में कमला पसन्द,तुलसी तम्बाकू,60 नम्बर गोपाल तम्बाकू,जीत बीडी़,पताका बीडी़,श्याम बीडी़,शेर बीडी़, एसएनके गुटखा,करमचंद गुटखा,टाप टेन सिगरेट,विल्स सिगरेट,10 नम्बर सिगरेट,क्लासिक सिगरेट सहित लाखों का प्रतिबंधित माल बरामद किया।तकरीबन दो घन्टे तक पुलिस की कार्यवाही चलती रही।वहीं इससें पूर्व झल्लू किराना स्टोर में प्रशासन ने छापा मारकर बीडी़,तम्बाकू,सिगरेट,पन्नी,डिस्पोजल आदि बरामद किया।तथा नगर पालिका द्वारा 20000 रूपये का किया गया। इस दुकान से पुलिस को जितनी उम्मीद थी।उतना माल बरामद नहीं हो सका।हालांकि प्रशासन ने दोनों गुदामों को सीज कर दिया है।इसके अलावा केसर गुटखा की एजेंसी को सीज कर दिया गया। गुटखा माफियाओं में पुलिस की इस कार्यवाही से हडकम्प मच गया।वहीं उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल ने स्पष्ट किया।यदि प्रतिबंधित गुटखा बेचा गया।तो उसके विरुद्ध कडी़ कानून कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें