Latest News

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

थाना बिठूर के अंतर्गत ब्रह्मावर्त गंगापुल पे बॉडर सीज किया गया


9 अप्रैल 2020  वीरेन्द्र शर्मा के साथ संजय यादव की रिपोर्ट 
कानपुर में जहाँ  मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जो 100/ लॉक डाउन के चलते कानपुर में तेरह जगह को बिल्कुल सीज कर दिया गया है वही थानाध्यक्ष  बिठूर  कौशलेन्द्र प्रताप सिंह में अपने चारों तरफ से बिठूर की सारी रास्तो को सीज किया गया है बिना पास के न कोई आएगा न कोई जायेगा थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप ने ये भी कहा कि हमारा पूरा स्टाफ़ अपने घरों से भी दूर रहने  के लिए कहा जो कि कोरोना जैसी  महामारी के चलते   आज कानपुर में 100 /लॉक डाउन जो देखने को मिल रहा वो बहुत ही अच्छा कार्य  हो  रहा है  
वही अपना पूरा देश कोरोना जैसी महामारी  के चलते माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ जी जान से एक जुट होके लड़ने के लिए तैयार है क्योकि कोरोना से लड़ने का एक मात्र इलाज यही है कि घर मे रहो तभी कोरोना से लड़ पायेगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision