पाली, हरदोई । कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक के लिए लॉकडाउन हैं, सम्भवतः इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता हैं, वहीं गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद लोगों के सामने इस समय अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करना भी भारी पड़ रहा हैं। हालांकि सरकार और जनप्रतिनिधि के साथ साथ समाजसेवी अपने स्तर से इन गरीब जरूरतमन्दों की मदद कर रहे हैं, लेकिन तमाम ऐसे लोग भी हैं जिन तक अभी इमदाद नहीं पहुंच पाई हैं। ऐसे ही करीब 40 परिवारों को विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू की ओर से राशन सामग्री मुहैया कराई गई हैं। विधायक श्री सिंह अब तक हजारों परिवारों को लॉकडाउन के दौरान मदद कर चुके हैं।
लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी को तरस रहे पाली नगर के गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने राशन सामग्री भिजवाई। सभासद आकाश गुप्ता ने बताया कि विधायक रानू सिंह की ओर से 40 परिवारों को उन्होंने अपने आवास पर बुलाकर उन्हें विधायक द्वारा भिजवाई गई राशन सामग्री वितरित की । सभासद के मुताबिक नगर में ऐसे परिवार हैं , जिनके लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा था । उन्होंने बताया कि विधायक श्री सिंह की ओर से लगातार नगर और क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक जी की ओर से निर्देश हैं कि अगर किसी को लॉकडाउन में कोई समस्या हो, तो वह उन्हें फोन के द्वारा या कार्यकर्ताओं के माध्यम से बता सकता है। जिसके बाद समस्या से पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी। वहीं विधायक रानू सिंह ने कहा कि वह और उनकी टीम लगातार क्षेत्र के लोगों से संपर्क में है। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। जो बेहद गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद है। ऐसे लोगों को तत्काल राशन सामग्री व अन्य जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं । राशन वितरण के मौके पर राम प्रकाश गुप्ता पप्पू, रजनीश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें