Latest News

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

घेरे मे चप्पल व ईट रखकर लगाई लाइन व खुद छांव मे खड़े होकर तोड़ा नियम

दिनाँक-16/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार को रोडवेज तिराहे के पास बैंक आए खाता धारकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, बैंक प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सुरक्षा घेरा बनाया था, लेकिन चिलचिलाती धूप भारी पड़ी। लोगों ने सुरक्षा घेरे में चप्पलें व ईंट रखकर अपनी जगह पक्की कर ली और छांव में जाकर बैठ गए। लेकिन इस दौरान सुरक्षा के उपायों को धता बताते हुए लोगों को झुंड में बैठे देखा गया।

 यहां आर्यावर्त बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़ रही। सभी शासन द्वारा खाते में भेजे गए रुपए निकालने पहुंचे थे। बैंक के बाहर लगी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सुरक्षा घेरा में खड़ा कर दिया। लेकिन दिन चढ़ने के साथ सूर्य की तल्खी बढ़ने लगी। लोग धूप व गर्मी से परेशान हुए सुरक्षा घेरे में चपल्लें व ईंट रख दी और खुद पेड़ की छांव में खड़े हो गए।
चप्पलों व ईंट को आगे बढ़ाने के लिए लोग तपती सड़क पर आते और फिर भागकर छांव में चले जाते। बैंक से रुपया लेना भी जरुरी था एक तरफ पेट की आग तो दूसरी तरफ तपती सड़क लोगों के धैर्य का परीक्षा ले रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision