Latest News

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

लॉकडाउन में अपने फर्ज को पूरी शिद्दत से निभा रही खाकी




पाली, हरदोई  लॉकडाउन में अपने फर्ज को पूरी शिद्दत के साथ निभा रही खाकी का मानवीय चेहरा भी समाज को देखने को मिल रहा हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी कहीं तपती धूप में भूखे प्यासे ड्यूटी निभाते दिख रहे हैं, तो कहीं भूखे को खाना खिलाते, बेजुबान पशुओं की भी भूख मिटाने के साथ साथ खाकी बीमार लोगों को दबाएं भी मुहैया करा रही हैं। खाकी के इस नेक कार्य की समाज में खासी प्रशंसा हो रही हैं। 

पाली नगर के मोहल्ला खाराकुआं बेनीगंज के रजनीश मिश्रा भूतनाथ मन्दिर के सामने रहते हैं, वह और उनकी पत्नी मीरा मिश्रा दोनों बीमार रहते हैं, लॉकडाउन होने से मीरा की दबाएं लखनऊ से नहीं आ सकी। मीरा का बेटा प्रशांत मिश्रा वाराणसी में हैं, लॉकडाउन से वह वहीं फंस गया। जिससे उसकी मां की दबा भी नहीं आ सकी। प्रशांत मिश्रा ने ट्वीट कर पुलिस से मदद मांगी। प्रशांत ने ट्वीट में लिखा कि उनकी मां मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त हैं, लॉकडाउन की बजह से दबाएं नहीं आ सकी। वह खुद वाराणसी में हैं, ऐसे में अपनी मां की दबाओ के लिए उसे पुलिस की मदद की जरूरत हैं। प्रशांत के इस ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने तत्काल प्रशांत से संपर्क कर पर्चा लेकर तत्काल दबाओं को मंगवा कर स्वयं वह दबाएं लेकर जरूरतमंद परिवार को दी। मीरा और उनके पति रजनीश ने पाली थानाध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस को आभार जताया। थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवार की मदद करना हम पुलिसकर्मियों का कर्तव्य हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision