विष्णु चंसौलिया।
जालौन। कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार द्वारा जालौन पुलिस को उपलब्ध कराए गये हजमत सूट। जिन्हें पहनकर स्थानीय प्रशासन द्वारा बैंकों और एटीएम, अस्पताल में सोसल डिसटेंसिग के कानून का पालन कराने में जुटा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद और हमराही कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबलों के साथ नगर क्षेत्र में लोगो को विभिन्न स्थानों अस्पतालों, बैंकों, एटीएम आदि सार्वजनिक क्षेत्र में जाकर किया जागरूक और सोशल डिसटेंसिग बनाये रखने की अपील। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हजमत सूट और बचाव उपकरणों की उपलब्धता के बाद अब उन्हें कोराना संक्रमण का खतरा कम महसूस हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें