Latest News

शुक्रवार, 1 मई 2020

मजदूर दिवस बना, मजदूरों का विरोध दिवस


अमित कौशल के साथ पंकज केशरवानी की रिपोर्ट

आज 1 मई 2020 मजदूर दिवस के दिन कानपुर नगर निगम सेनेट्री सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के तत्वाधान में राज्य सरकार की नीतियों का विरोध  मोमबत्ती जलाकर किया गया। सेनेटरी सुपरवाईजर कर्मचारी संघटन के महामंत्री उस्मान अली ने बताया कि जहां एक तरफ विदेश के साथ अपने देश में कोरोंना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी का कहर चारो तरफ व्याप्त है उसके पश्चात भी कुछ विभाग व संघटन कोरोना योद्धा बन निरंतर अपनी सेवायें जरूरतमंदो को खाने पीने से लेकर रुपऐ पैसे तक उचित व्यवस्था प्रदान कर रहें है  जिनमें चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग औऱ सफाई  सैनिक मुख्य रूप से दिनरात एक कर  ऐसी महामारी के बडे भी अपनी सेवायें देश की जनता तक पहुचा रहें है ऐसे मे उन कोरोंना वारियर्स का वर्तमान सरकार को उनके विभागों को सम्मानित करना चाहिये ना कि उनका डी.ए., सीसीए व वेतन भत्तों में कटौती करनी चाहिये और उन्होंने ने ये भी बताया कि अब सूबे की सरकार मूल वेतन का भी 50% कटौती करनें की योजना बना रही है,ऎसे में करोंना महामारी के चलते आवश्यक सेवा से जुड़े राज्य व स्थानीय निकाय के कर्मचारियों में भीषण रोष व्याप्त है। सरकार द्वारा लिए गए फैसले से आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों का मनोबल गिरा है। कानपुर नगर निगम सेनेट्री सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री उस्मान अली ने राज्य सरकार से इस फैसले पर एक बार फिर पुनर्विचार करनें की अपील की व कार्यक्रम के दौरान संघ के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ मोमबती जला कर चाचा नेहरू अस्पताल, कोपरगंज में प्रदर्शन किया औऱ कहा आज राज्य सरकार को सही निर्णय लेकर देश को लूटने वाले कर्जदारों पर कड़ी कार्यवाही कर देश का पैसा वसूलना चाहिये ना कि कोरोंना महामारी के चलते जान जोखिम में डालकर काम करनें वाले कर्मचारियों का वेतन भत्ता काटना चाहिये। यदि सरकार द्वारा पुनर्विचार न किया गया तो विरोध प्रदर्शन उग्र होगा जिससे आम जनमानस की परेशानी बढ़ेगी।

सेनेट्री सुपरवाइजर संध के कार्यक्रम में प्रमुखता मुन्ना गंगोत्री,अनिल कुमार,अशोककुमार,सुनील,बलराज,इरशाद,बब्बू तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision