पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल
10 मई 2020 कानपुर,भारत सरकार द्वारा प्रवासियों के घर वापसी की मुहिम के चलते आज दो और स्पेशल ट्रेन सं. 09589 गोधरा से कानपुर एवं ट्रेन सं. 09571 सुंदर नगर से कानपुर द्वारा करीब 2350 श्रमिक कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई । यह गाड़ी 9 मई को चलकर आज 10 मई को अपरान्ह 10:30 am व 12:30 बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म 9 पर आईं,स्टेशन पर सभी यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग हुई व लंच पैकेट तथा पानी दिया गया। उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये कानपुर से 41 विभिन्न जिलों के लिये रोडवेज की लगभग 47 बसों की व्यवस्था की गई , जिसके लिए प्रशासन ने यात्रियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी।
रेल आने से पूर्व पूरे स्टेशन को सेनिटाइज
किया गया। हरबंश मोहाल थाने का प्रशासन व सिविल डिफेंस के वालंटियर्स मौके पर मौजूद रहे।
यहाँ विचारणीय है कि एक तरफ तो सरकार सभी श्रमिक यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की बात करती है और दूसरी तरफ़ पूरा यात्रा शुल्क का टिकट देकर उन्हें आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। यात्रियों के चेहरे पर घर वापसी की खुशी थी वहीं दूसरी तरफ पैसे देने के बाद भी यात्रा में केवल एक लंच पैकेट और 1 बॉटल पानी के सहारे पूरे सफर की व्यवस्था से रोष भी था।
रोडवेज के स्टाफ से संक्रमित यात्रियों से बचाव के लिये सरकार द्वारा किय हुए प्रयास नाकाफी हैं,केवल मास्क और सैनिटाइजर से वह कितना सुरक्षित हैं ,चालक परिचालकों ने बताया की रोडवेज प्रबंधन द्वारा न ही उन्हें कोई विशेष किट दी गई है और न ही नियमित सुरक्षा जांच होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें