Latest News

मंगलवार, 12 मई 2020

महाराष्ट्र से आए 12 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग किए गए क्वॉरेंटाइन



पाली, हरदोई । महाराष्ट्र के मुंबई से मिनी पिकअप से हरदोई जिले के पाली नगर में पहुंचे 13 लोगों को पुलिस ने बरगद चौराहे पर रोककर उन्हें पाली पीएचसी पहुंचाया, जहां इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, लेकिन इनमें से किसी का भी सैम्पल नहीं लिया गया । फिलहाल इन सभी को 14 दिनों के लिए नगर के स्कूल में क्वारांटाइन किया गया हैं ।

पाली नगर के मोहल्ला इमामचौक के दर्जन भर लोग होली के बाद मुंबई के बांद्रा में काम करने गए थे। इसी बीच लॉकडाउन हो गया। सभी 13 लोग तीन दिन पहले महाराष्ट्र के मुंबई से मिनी पिकअप में सवार होकर पाली के लिए निकले । यह पिकअप गाड़ी मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे पाली नगर के बरगद चौराहे पर पहुंची।  थानाध्यक्ष डीपी सिंह व एसआई ब्रजेश सिंह और उनकी टीम पिकअप में सवार सभी 13 लोगों को पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। 

पीएचसी पाली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनन्द शुक्ला ने सभी 13 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई । और उनसे कुछ जरूरी बातों की जानकारी ली । इसके बाद सभी को नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में बताए गए क्वारांटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वारांटीन किया गया हैं । सवाल यह हैं कि इन सभी का सैम्पल लेकर जांच के लिए क्यों नहीं भेजा गया । हरदोई के पाली नगर व क्षेत्र में आ रहे प्रवासी कामगारों को लेकर बरती जा रही यह लापरवाही कहीं पाली व क्षेत्र के लोगों के लिए घातक साबित न हो जाये। इन बेहद संवेदनशील समय में की गई छोटी सी चूक भी भारी पड़ सकती हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision