Latest News

मंगलवार, 12 मई 2020

ट्रेन से आए मजदूरों को जिलाधिकारी ने बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाया

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई (जालौन)आज दिनांक 12.05.2020 को 1200 यात्रियों की एक स्पेशन ट्रेन सं0 - 09775 गुजरात से आयी है, जिसमें आये सभी यात्रियों को प्रशासन ने बस द्वारा उनके जनपद यथा औरेया, गौरखपुर, हमीरपुर, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फरूखाबाद, मिर्जापुर, इलाहाबाद, फतेहपुर, देवरिया, महारजगंज, बलरामपुर, जौनपुर, बस्ती, गोण्डा, सुलतानपुर आदि भेजा गया है। प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों के लिए खाना, फल एवं बच्चो के लिए दूध की भी व्यवस्था की गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने रेलवे स्टेशन पर स्वयं पहुँच कर व्यवस्था देखी और सभी यात्रिओं को उनके गन्तब्य स्थान हेतु बसो द्वारा रवाना कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision