पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
सप्ताह में एक साइड की तीन दिन तो दूसरे साइड की भी तीन दिन सुबह 10 से शाम बजे तक खुलेंगी दुकानें
कालपी (जालौन) मंगलवार को कोतवाली परिसर में सी.ओ.राहुल पांडेय की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक सम्पन्न हुई।इस मौके पर लाक डाउन - 4 मे कई शर्तों के साथ बाजार की दुकानों के खोलने की प्रशासन के द्वारा अनुमति दी गई।। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में शाम 6 बजे आयोजित बैठक में बोलते हुए उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर औद्योगिक इकाईयों को फेस मास्क, फेस कवर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कार्य करने की अनुमति होगी।बाजार में जो भी दुकाने खुलेगी उनमें दुकानदारों को फेस कवर, मास्क व गलब्स का इस्तेमाल करना जरूरी होगा।प्रत्येक दुकान में सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। किसी भी खरीददारी करने वाले ग्राहक के द्वारा आगर मास्क नही पहना है तो उसी बिक्री नहीं की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र व नगर पालिका क्षेत्र में कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर सभी दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की अनुमति होगी। उन्होने बताया कि मुख्य सब्जी मण्डी पुरानी निर्धारित जगह सुबह 4 बजे से सात बजे तक खुलेगी व सब्जी मण्डी का फुटकर वितरण सुबह 6 बजे से नौ बजे तक होगा। होटल तथा रेस्टोरेन्ट आदि में केवल होमडिलेवरी की व्यवस्था होगी। मिठाई की दुकान में केवल मिठाई बेचने का कार्य किया जायेगा। दुकानों में बैठ कर खाने की अनुमति नही होगी। उन्होने बताया कि चार पहिया वाहनों में ड्राईवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति होगी। यदि परिवार के बच्चे है तो दो बच्चों तक अतिरिक्त अनुमति दी जायेगी। बाइक सवार व्यक्ति को अकेले चलने की अनुमति होगी और यदि महिला पीछे बैठी है तो उसको भी चलने की अनुमति होगी। बाइक सवार सभी व्यक्तियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगी।क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने कहा कि लाक डाउन सभी लोग पालन करें।लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन कार्यवाही की जायेगी।बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद्र पटेल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुरील, कमल प्रताप सिंह, सुनील कुमार सैनी, राम बिनोद, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे,मुन्ना चौधरी, सुनील पटवा,जत्र खत्री, राकेश पुरवार टिल्लू, विश्व जीत गुप्ता सहित व्यापारियों ने सुझाव दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें