Latest News

बुधवार, 13 मई 2020

शंकरानंद महाविधालय के प्रबंधक ने किया राशन वितरण

दिनाँक-12/05/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

कोरोंना संक्रमण के चलते लॉक डाउन 3.0 मे भी लगातार शंकरानन्द महाविद्यालय सरसौल के प्रबंधक *राजेंद्र कुमार वर्मा* ने आज कानपुर नगर मे जरूरतमंदो को आटा, दाल, चावल, सत्तू एवं बीमारों को रुपये बाटने का कार्य किया,राशन वितरण को लेकर कार्यक्रम के चलते हजरत वारिस अली शाह देवा शरीफ ने रमजान को लेकर विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र कुमार वर्मा से कहा कि इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है इसलिए जरूरतमंदों, गरीबों, वृद्ध महिलाओं को भोजन वितरित करें। हजरत वारिस अली शाह की प्रेरणा से श्री वर्मा ने अपने निवास स्थान 113/ W 2 जूही, बर्रा में लकड़ी के चूल्हे में तहरी बनवा कर वितरण किया जिसमें कानपूर दक्षिण जिलाध्यक्ष *डॉ वीना आर्या* भी मौजूद रहीं, डॉ वीना आर्या के करकमलों द्वारा तहरी वितरण के कार्यक्रम का आज दिनांक 12/05/2020 को दोपहर 12 बजे शुभारंभ किया गया और  वितरण कार्यक्रम सायं 6 बजे तक अनवरत होता रहा।विधालय प्रबंधक श्री वर्मा ने बताया कि तहरी वितरण व पूड़ी सब्जी वितरण का कार्यक्रम रमजान पाक महीने के अंत तक शुरू रहेगा। आज के तहरी वितरण कार्यक्रम में उषा उत्तम, सुनील कुमार वर्मा, वीरेन्द्र उत्तम, कमलेश वर्मा, गोपाल सिंह, लक्ष्य देव वर्मा, संगीता कटियार, दीपिका पटेल, शकुन्तला वर्मा, सुषमा देवी,अवधेश वर्मा, सान्वी वर्मा आदि ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision