पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई (जालौन)जालौन के एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर एट और सोमई के बीच पेट्रोल पंप के पास महमूद पुत्र अज्ञात उम्र 72 वर्ष अलीगंज जिला सुल्तानपुर के नि वासी थे यह बीमार रहते थे दवा लेने के लिए एक माह पहले मुंबई बांद्रा महाराष्ट्र गए हुए थे लोक ड़ाउन होने के कारण वहां फंस गए जान पहचान के लोगों के पास बांद्रा में रुक गए लेकिन वहां से कुछ साथी अपने गृह नगर आ रहे थे उनके साथ काफी लोग ट्रक द्वारा लौट रहे थे जैसे ही एट हाईवे के पास सुबह लगभग 6 बजे बाथरूम के लिए अपना वाहन रोककर गए थे वहां झांसी की ओर से आ रहा अज्ञात डंपर रोधता हुआ चला गया यह जानकारी उनके एक साथी तौफीक पुत्र अली खान ने दी बताया कि घटना इस प्रकार हुई है
इस संबंध में एसपी जालौन द सतीश कुमार ने बताया है कि मृतक के परिजन पहले शव को अपने गांव ले जाना चाहते थे इसलिए उन्होंने जब पुलिस को सूचना दी तो तुरंत सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें