Latest News

शुक्रवार, 15 मई 2020

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर प्रशासन ने करीब 12 लाख रुपए का प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई मुख्यालय से करीब चुर्खी थाने का मामला। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो पिकअप गाड़ियों से भरा हुआ करीब 12 लाख रुपए का प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा ।

जनपद में गुटखे की इतनी बड़ी खेप पकड़ने की सूचना मिलने पर गुटखा माफियाओं में मचा हड़कंप।
एसडीम कालपी कौशल किशोर व सीओ कालपी राहुल पांडेय सहित खाध विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
 वही पर एसडीएम कालपी ने  बताया है पकड़ा गया गुटखा किसका है जानकारी की जा रही है निश्चित रूप से इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही  जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision