Latest News

बुधवार, 20 मई 2020

मार्बल मार्केट में व्यापारी नेता ने बांटे मार्क्स और सैनिटाइजर

आज  किदवई नगर मार्बल मार्केट में सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों में सैनिटाइजर मार्क्स वितरण किया गया कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति एवं किदबईनगर व्यवस्था समिति के द्वारा सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी भाइयों को मार्केट खुलने की शुभकामनाएं दी साथ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने कार्य को करते हुए सभी कस्टमर को जागरूक करने के लिए भी कहा जिसमें मुख्य रूप से व्यापारी नेता कमल उत्तम  पवन गौड़  व्यापारी  अशोक शुक्ला जी बालकृष्ण गुप्ता राजू भैया प्रखर करतला अंकित अग्रवाल शिवांशू गुप्ता दीपक गुप्ता अर्चित गुप्ता श्यामू प्रजापति नेक कार में उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision