Latest News

मंगलवार, 5 मई 2020

पॉजीटिव मरीजों का हाल जानने बैंस अपनी टीम के साथ पहुंचे सिविल अस्पताल, मरीजों से की बातचीत, जानी उनकी मुश्किलें

दिनाँक-5/5/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट

 लुधियाना:कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार पंजाब में मरीजों की गिनती बढ़ी जा रही है। वहीं पर, पॉजीटिव मरीज लगातार प्रबंध अधूरे हाेने की शिकायतें भी कर रहे हैं। आज लुधियाना से लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस स्थानीय सिविल अस्पताल में मरीजों का हाल जानने के लिए पहुंचे। उनकी समस्याओं को जाना, उनकी जरूरतों की सूची बनाई और उन्हें हर सामान मुहैया करवाने का भराेसा दिया। इस दौरान मरीज भी खिड़कियों से बैंस को अपनी समस्याएं बताते हुए दिखाई दिए और बैंस ने कहा कि सरकार के प्रबंध सभी की नजरों के सामने हैं। पत्रकारों से बातचीत में बैंस ने कहा कि आज जरूरत है कि सियासत से ऊपर उठकर इन लोगों का हौंसला बढ़ाया जाए, ताकि ये इस बीमारी को आसानी से हरा सकें। फैंस ने इस दौरान यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा जो दावे किए जा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। लोग परेशान हैं आैर पॉजीटिव मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यहां तक कि इनके पारिवारिक सदस्यों को भी गुस्से से देखा जा रहा है। जबकि इसमें इनका कोई कसूर नहीं है। बैंस ने कहा कि जो लोग आलोचना कर रहे हैं कि वह वही काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करना बहुत बड़ा काम है। प्रवासी मजदूरों को लेकर भी बैंस ने कहा कि राज्य सरकारों को अपने घर जाने के इच्छुक लोगों के लिए प्रबंध करने चाहिएं और उन्हें अपने राज्यों व गांवों को भेजना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision