पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई ।विश्वमानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ डॉ प्रियंक शर्मा जी ट्वीट के माध्यम से पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा मानते हुए बीमा और सुरक्षा किट की मांग की डॉ प्रियंक शर्मा जी ने कहा कि जो हमारे पत्रकार भाई इस संकटकालीन घड़ी में अपनी चिंता न करते हुए समाज के लिए दिनरात एक करते हुए देश विदेश, शहर की खबरे जनता तक पहुचाने का कार्य कर रहे है उनकी कोरोना से सुरक्षा के लिए न ही कोई राहत कोष बनाया, न कोई बीमा, न उन्हें सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गयी. पत्रकार भाइयो के भी परिवार है यदि कुछ हो जाय तो कौन परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।
अभी हाल ही में आगरा में पत्रकारों को कोरोना हो गया जिसमें एक कि मृत्यु हो गयी इन लोगो के लिए सरकार कुछ नही सोच रही। यदि हमारे पत्रकार भाई इस संकट की घडी में घरों में बैठ गए तो खबरे, कोरोना अपडेट कुछ भी लोगो के बीच नही पहुचेगा ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा किट, बीमा उपलब्ध कराए जाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें