Latest News

मंगलवार, 12 मई 2020

उर्सला अस्पताल एवं कम्यूनिटी किचन का नोडल अधिकारी अनिल गर्ग व आई जी दीपक रतन शर्मा द्वारा निरीक्षण


पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल


_12 मई 2020 कानपुर नगर के नव नियुक्त आई ए एस  अनिल गर्ग नोडल अधिकारी नगर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और दीपक रतन शर्मा आईजी  पुलिस नोडल ने आज उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्सला में स्थापित कंट्रोल रूम तथा मेडिकल सर्विलांस सेल का  निरीक्षण किया। अनिल गर्ग ने निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की प्रतिदिन क्रास चेकिंग करते हुए उसकी मॉनिटरिंग की जाए। डाटा फीडिंग में लगे समस्त ऑपरेटर यह सुनिश्चित करें कि बहुत ही बारीकी के साथ फीडिंग की जाए इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए क्योंकि आपकी फीडिंग से ही मॉनिटरिंग होगी किसी भी स्थिति में गलत आंकड़े न फीड हों और न ही जल्दबाजी की जाए । आई जी दीपक रतन शर्मा नोडल अधिकारी पुलिस ने आर्य नगर के सरकारी  कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। सरकारी  कम्युनिटी किचन जहां पर प्रतिदिन अलग अलग मैन्यू में भोजन बनाया जाता है ,किचन में आज दाल, रोटी ,सब्जी चावल तथा वेज बिरयानी बनाई गई थी जिसकी गुणवत्ता को को जिलाधिकारी  ने चेक किया जो बहुत ही अच्छा बनाया गया था इस कम्युनिटी किचन में प्रतिदिन 700 लंच पैकेट बनते है। तत्पश्चात उन्होंने इस्कॉन मंदिर व राधा स्वामी  सत्संग आश्रम सिंहपुर के  कम्युनिटी किचन को देखा यहां पर बहुत ही साफ सफाई के साथ भोजन व्यवस्था पूर्ण की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व वीरेंद्र पांडे उपस्थित रहे।_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision