पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आटा पुलिस ने क्षेत्र के बैंकों में जाकर चैकिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल ने आटा स्थित स्टेट बैंक तथा आर्यावर्त बैंक में चैकिंग की। इस अवसर पर बैंक में खड़े लोगों से पूछताछ की तथा उन्हें निर्देश दिया कि आपस में डिस्टेंस बनाए रखें एवं मास्क अवश्य पहने। उसके बाद बैंक प्रबंधक को भी निर्देश दिए कि ग्राहकों में आपस में डिस्टेंस के साथ कार्य करें। इस कार्य में जो हीलाहवाली करे उसकी सूचना पुलिस को दें, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें