पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
माधौगढ़ (जालौन)- प्रभारी नीरीक्षक सुनील कुमार के कुशल नेतृत्व में माधौगढ़ पुलिस ने किया सराहनीय कार्य महिला को सोना चांदी के जेबरात व 35 हजार की नकदी भरा बैग सुपुर्द कर महिला के चहरे पर लौटायी मुस्कुराहट ।
महिला विनीता पत्नी धर्मेन्द्र निवासी कन्हरपुरा थाना रेंढर राजकोट से अपने पति व बच्चों के साथ लोडर से गाँव वापस आ रही थी जल्दबाजी मे उतरते समय करीब 70 हजार के सोने चाँदी के जेबरात व 35 हजार की नकदी भरा बैग उसी में छूट गया इस बात की सूचना कोतवाली माधौगढ़ पुलिस को दी गयी जिसमें कोतवाली पुलिस व बंगरा चौकी इंचार्ज राजीव कान्त द्वारा कार्यवाही करते हुए करीब 30 कि०मी० आगे निकल जाने के बाद लोडर को पकड़ लिया गया व बैग बरामद कर कोतवाली में बैग महिला को कोतवाल सुनील कुमार द्वारा सुपुर्द किया गया , जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार , उ०नि० राजीव कान्त , सिपाही विकास , राहुल कुमार , गोपाल दीक्षित ने सराहनीय कार्य किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें