आकाश सविता की रिपोर्ट
कानपुर कलक्टर गंज
उच्चधिकारीयों के आदेश के बाद भी कुछ पुलिस कर्मी नही मान रहें उनके आदेश कानपुर शहर में पुलिस महकमे को बदनाम करनें में तुले है कुछ पुलिस कर्मी।
वाक्या कलक्टर गंज थानान्तर्गत नयागंज चौकी का है लॉकडाउन के चलते जहां हर इंसान खौफजदा है औऱ घरों में कैद है पर कुछ जरूरी समान व दवाइयां लेने तो घऱ से निकलना ही पड़ रहा है जिसके लियें स्वयं जिलाधिकारी ने भी आदेशित किया है।
ऎसे ही नयागंज चौकी अन्तर्गत एक पत्रकार सब्जी व आवश्यक दवा लेने के लियें नागेश्वर मंदिर से निकल रहा था उसी समय नयागंज चौकी इंचार्ज पूरे लावलश्कर के साथ गश्त पर थे उसी समय नयागंज चौकी इंचार्ज प्रदुमन ने एक न्यूज़ पेपर के पत्रकार को रोका औऱ पूछताक्ष करनें लगे तो उक्त पत्रकार ने परिचय देते हुऐ पत्नी के लियें दवा व सब्जी लेने की बात कहीं उसके बाद भी साथ चल रहें सिपाही लवकेश ने पत्रकार का जबरन ऑन लाइन चालान कर दिया वो भी 1500रुपये का इससे यही प्रतीत होता है के कुछ पुलिस कर्मी पत्रकारों से हीन भावना व द्वेष रखते है औऱ अपने उच्चाधिकारी व जिलाधिकारी को भी कुछ नही समझते आज कानपुर में किसी एक पत्रकार का मामला नही अपितु कल्याणपुर थानान्तर्गत भी आज एक पत्रकार का जबरन चलान किया गया। इन सब घटनाओं को देखते हुए पत्रकारों में रोष व्यस्त है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें