पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
माधौगढ (जालौन) ब्लॉक के ग्राम महतवानी में शुक्रवार शाम पांच बजे लभभग 200 की संख्या में टिड्डी दल आ जाने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। महतवानी समेत ग्राम डीहा आदि आसपास के क्षेत्र में 200 की संख्या में टिड्डी दल खेतों और पेड़ों पर बैठे नजर आए। जिन किसानों के खेतों पर सब्जी लगी हुई थी। उन्होंने अपनी फसल को बचाने के लिए थाली, साउंड सिस्टम का सहारा लिया।ज्यादा तर प्लाऊ के खेत मे देखने को मिली, आसमान मे पक्षी मढराते रहे।मौके पर पहुँची फ़ायर बिग्रेड की गाडी खराब हो गयी, गाडी को फ़िर सही कराया गया। उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी जालौन मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। शाम के समय टिड्डीयों पर दवा का छिड़काव किया गया। लेखपाल बालकिशुन, ग्राम प्रधान अनिक कुमार निरंजन, पंचयात मित्र ओमप्रकाश, बब्लू कोटेदार राघवेंद्र सिंह, रुपनारायण वर्मा, मनोज वर्मा, रामलखन पटेल इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें