Latest News

शनिवार, 16 मई 2020

घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने खुद को मारी गोली



पाली, हरदोई । थाना क्षेत्र के ग्राम बबरपुर में घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक ने तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिसे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, परिजनों ने उसे आनन फानन पाली पीएचसी में भर्ती कराया यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर हैं । 

पाली थाना क्षेत्र के बाबरपुर में गोविंद शुक्ला ( 35 ) पुत्र विमल चंद उर्फ मौधू ने शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे खुद को तमंचे से गोली मार ली । गोली गोविंद के पेट मे लगी, जिससे वह लहूलुहान हालात में जमीन पर गिर पड़ा । बताया जाता हैं कि युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर यह कदम उठाया । स्थानीय लोगों की माने तो बीती रात उसके घर मे परिजनों से किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी । फिलहाल आनन फानन उसे पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गम्भीर हालत हो देखते हुए गोविंद को जिला अस्पताल हरदोई रेफर भेज दिया गया । हालांकि यहां से भी उसे उसकी नाजुक हालत को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था । परिवारिक सूत्रों के मुताबिक अब युवक खतरे से बाहर हैं । वहीं थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने बताया कि युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खुद को गोली मार ली थी । उसके साले सन्नी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । पुलिस को गोविंद के घर के बाहर से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी वरामद हो गया हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision