पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
सीओ माधौगढ़ ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना! पुलिस छानबीन में जुटी
उरई । जालौन।21 मई।गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जीपुरा में अज्ञात चोरों ने रात्रि के 12 बजे के बाद दो घरों में धावा बोल दिया।और लाखो रूपये की चोरी को अजांम दे दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जीपुरा में अरविंद कुमार दोहरे पुत्र नाथूराम दोहरे व राजवीर पुत्र बैंचें के घर रात्रि में चोरो ने ३०हजार रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात पार कर दिये। चुरा ले गए। दोनों घरों से चोर नगदी और सामान चुरा ले गए।सुबह जब घर के लोग जागे तो बिखरा सामान देखकर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई! सूचना पाकर गोहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार हलका इंचार्ज अनिल यादव ने फ़ोर्स के साथ पहुंचकर घटना स्थल को देखा और पूछताछ की! घर के सदस्यों सहित कुछ संदिग्ध लोगों के फ़िगंर प्रिन्ट लिये! पत्रकारों से वार्ता में गोहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस ने बताया कि विशेष संसाधनों से चोरी की घटना का जल्द खुलासा होगा! सीओ माधौगढ संजय शर्मा ने भी घटना स्थल पर पहुचकर मौका मुआयना किया! बिदित हो कि अरविंद दोहरे का परिवार बाहर रहता है कुछ दिन पूर्व ही गांव लौटा है! इस समय पूरा परिवार होम क्वांरटीन था। सभी लोग घर की छतों पर सोते रहे।और कमरों का ताला तोड़कर नगदी समेत सोने चांदी जेबरात आदि सामान को चोर चोरी कर ले गये।परिवार के सदस्य चोरी की घटना से इस समय अत्याधिक दुखी हैं क्योंकि इस चोरी ने तो कंगाली में आटा गीला वाली कहावत को कर दिया है! पुलिस छानबीन कर जांच करने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें