Latest News

मंगलवार, 12 मई 2020

आईपीएस दीपक रतन पहुंचे हॉटस्पॉट इलाकों के निरीक्षण

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल

रेड जोन इलाका कुली बाजार में शासन द्वारा नियुक्त किए गए आईपीएस आईजी रेंज अधिकारी दीपक रतन ने  पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया क्षेत्र अधिकारी अनवरगंज सैफुद्दीन बेग क्षेत्र अधिकारी कलेक्टर गंज श्वेता यादव समेत अधिकारियों ने कुली बाजार इलाके का दौरा कराया जहां मौजूद  शहर काजी आलम रजा खां नूरी के सचिव महबूब आलम खान ने बताया कि कल काशीराम हॉस्पिटल से 39 मरीजों को कोरोना नेगेटिव आने पर छोड़ा गया है जिसमें बड़ी तादाद में कुली बाजार के लोग अपने घर आए हैं इसी के तहत आज उच्च अधिकारियों ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा किया जहां सन्नाटा पसरा नजर आया मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक थाना बादशाही नाका संतोष सिंह व चौकी प्रभारी लोहा मंडी हरीश कुमार से आईपीएस दीपक रतन ने इलाके की परिस्थितियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराइए किसी तरह की कोताही ना बरती जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision