पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल
रेड जोन इलाका कुली बाजार में शासन द्वारा नियुक्त किए गए आईपीएस आईजी रेंज अधिकारी दीपक रतन ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया क्षेत्र अधिकारी अनवरगंज सैफुद्दीन बेग क्षेत्र अधिकारी कलेक्टर गंज श्वेता यादव समेत अधिकारियों ने कुली बाजार इलाके का दौरा कराया जहां मौजूद शहर काजी आलम रजा खां नूरी के सचिव महबूब आलम खान ने बताया कि कल काशीराम हॉस्पिटल से 39 मरीजों को कोरोना नेगेटिव आने पर छोड़ा गया है जिसमें बड़ी तादाद में कुली बाजार के लोग अपने घर आए हैं इसी के तहत आज उच्च अधिकारियों ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा किया जहां सन्नाटा पसरा नजर आया मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक थाना बादशाही नाका संतोष सिंह व चौकी प्रभारी लोहा मंडी हरीश कुमार से आईपीएस दीपक रतन ने इलाके की परिस्थितियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराइए किसी तरह की कोताही ना बरती जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें