Latest News

मंगलवार, 19 मई 2020

अज्ञात कारणों से लगी आग से बाइकें साइकिल सहित पशु जिंदा जले राख में तब्दील हुआ मेगपुर गांव


हादसे में सिलेंडर फटा मकान क्षतिग्रस्त चीख पुकारों के बीच गांव में मचा हाहाकार 

पाली(हरदोई)थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेगपुर में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक एक घर के छप्पर में आग के आगोश से गैस सिलेंडर फटने से मकान क्षतिग्रस्त,कई बाइकें व साइकिलें सहित बड़ी संख्या में पशु जिंदा जले।दमकल की दो गाड़ियों की मेहनत के बावजूद हुआ बड़ा नुकसान।हर तरफ लोगों की कमाई राख के ढेर में बदली हुई नजर आ रही।


पाली थाना क्षेत्र के बाबरपुर गांव का मजरा मेघपुर में मंगलवार की दोपहर को सन्तराम रैदास के घर में अचानक आग लग गई । आग उनके घर मे पड़े छप्पर में लगी । हवा के तेज झोको के साथ मिलकर आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग को देखकर ग्रामीणों ने खुद की जान बचाने के लिए वहां से भागना शुरू किया। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों के घर के अंदर बंधे मवेशी आग लगने के दौरान वहां से नहीं निकल पाए। सन्तराम के घर से शुरू हुई आग ने रामनरेश और राहुल के घरों के साथ सालिकराम के घर को भी चपेट में ले लिया । ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर ही रहे थे तभी रामबीर के घर मे मौजूद गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई । जिसके चलते आग बुझाने के प्रयास में रुकावट आ गई। लोग डर कर घरों से दूर हो गए। सिलेंडर फटने से रामबीर का मकान क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां और डायल 112 मौके पर पहुंची । साथ ही पाली थानाध्यक्ष डीपी सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कई घंटे बाद काबू पाया जा सका । लेकिन तब तक सन्तराम, राहुल, रामनरेश, सालिकराम, रामबीर, रामभरोसे, रामसनेही, रामसुमन, वेद, कमलेश, हरीराम, प्रमोद, प्रकाश, छोटी बिटिया, विजय आदि के मकान पूरी तरह जल गए। इनके घरों की समस्त गृहस्थी भी जलकर खाक हो गई । सन्तराम की 4 भैंसे, 3 गाय, 9 बकरियां की भी मौत हो गई । वहीं राहुल व उनके भाइयो की दो मोटरसाइकिल व 5 साइकिल भी आग में जल गई । नन्हे भैया और विजय की भी एक एक बाइक जल गई । वहीं आग के दौरान आंख की रोशनी गंवा चुके रामभरोसे अपने घर में फंस गए उनके चीखने चिल्लाने पर किसी तरह ग्रामीणों ने उनके वहां से सुरक्षित निकाला । इन सभी ग्रामीणों ने बताया कि आग में उनका सब कुछ नष्ट हो चुका हैं । वह पूरी तरह बर्वाद हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार तकरीबन 30 से 40 लाख रुपए तक का नुकसान आग में हुआ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision