पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल
7 मई 2020 ,कानपुर के बादशाही नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकुट्टी के मसाला वाली गली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जहां क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं आज मेडिकल टीम ने उस क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों का मेडिकल चेकअप किया, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का चेकअप किया व सैंपल लिये गये। मेडिकल सैंपलिंग पुलिस टीम की निगरानी में किया गया । बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले ही करीब 20 लोगों को जांच के लिये ले जाया गया था। वहाँ मौजूद प्रशासन से जानकारी में बताया गया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा संक्रमित मरीजो को तलाश कर उन्हें चिकित्सकीय सहायता दी जाए व कोरोनो संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें