Latest News

रविवार, 17 मई 2020

प्रवासी मजदूरों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है

दिनाँक-17/05/2020

पब्लिक स्टेट मेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

 उत्तर प्रदेश  की सीमा से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है.फिलहाल कानपुर और लखनऊ की सीमा सील है. जिस कारण पिछले 7 घंटों से लखनऊ-कानपुर हाईवे पर भीषण जाम लगा है. जिससे प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों की समस्या काफी बढ़ गई है. इसके अलावा कानपुर से गुजरने वाले एनएच-2 पर अभी 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुये हैं. अपने घर जाने के लिए निकले प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार जाम में फंसे हुये हैं. यहां 8 से 10 घंटों से फंसे ये लोग काफी परेशान हैं. जाम के कारण बच्चों और श्रमिकों की हालत खराब है.
जानकारी मिली है कि उन्नाव बॉर्डर सील होने के कारण यह जाम लगा हुआ है. वैसे प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से श्रमिकों के लिए सरकारी तंत्र बेहतर व्यवस्था करने में जुट गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision