पाली हरदोई । कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच बिना मास्क के सड़को पर निकलने वालों पर गुरुवार को निकाय प्रशासन और पुलिस के द्वारा कार्यवाई की गई । इस दौरान 18 लोगों से मास्क न लगाने और लॉकडाउन में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला गया।
थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि रामलीला चौराहे पर ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई की गई जो बिना मास्क के सड़को पर निकल रहे थे । रामलीला चौराहे पर एसआई नीरज बघेल एवं कांस्टेबल शिवकुमार, विपिन कुमार व कपिल अवस्थी आदि की मौजूदगी के बीच नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बिना मास्क लगाए सड़कों पर टहलने वाले 18 लोगों से जुर्माना वसूला ।
उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक शख्स से 100 रुपए जुर्माना लिया गया। अब तक तमाम लोगों पर कार्यवाई हो चुकी हैं । ईओ श्री शुक्ला ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जो भी व्यक्ति मास्क या गमछे से मुंह को ढके नहीं मिला उस पर जुर्माना किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें