Latest News

शनिवार, 2 मई 2020

विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र कुमार वर्मा द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया

दिनाँक-2/05/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जासवाल की रिपोर्ट

देश के कोरोंना संक्रमण के खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा,कोरोंना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने कल लॉक डाउन भी 17 बढ़ा दिया है कोरोंना वायरस जैसी वैश्विक महामारी  को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक *2/05/2020*  को सरसौर स्थित शंकरा नंद महा विद्यालय के प्रबंधक *राजेन्द्र कुमार वर्मा* व भाजपा जिला अध्यक्ष *डॉ वीना आर्या जिलाध्यक्ष* की उपस्थिति मे जरूरत मंदो कच्चा राशन वितरण किया गया,जिसमें सरसौर अंतर्गत ग्राम सरसौल स्टेशन, फुफवार सुई थोक, राजथोक, बम्बूरिया, बौसर, लक्खापुरवा,मवइया आदि गांवों के 500 से अधिक जरूरतमंद ग्रामीणों, मजदूरों को कच्चा वितरण किया गया,कच्चे राशन में अरहर की दाल, आटा, चावल के पैकेट (8किलो) वितरण किया गया, राशन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी ध्यान रखा गया बताते चलें इसी कार्यक्रम में *अवधेश वर्मा* नामक एक व्यक्ति की तीन वर्षीय पौत्री *कु. आर्या उत्तम* ने अपनी गुल्लक में जमा किए हुए *25000* रु कोरोंना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जिलाअघ्यक्ष डॉ वीना आर्या जी को दिए, जिसकी डॉ वीना आर्या, स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र कुमार वर्मा व वहां उपस्थित लोगों ने बच्ची के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। राशन वितरण कार्यक्रम के इस अवसर में नवाब सिंह गौतम वरिष्ठ भाजपा नेता, एल बी सिंह, शिवलाल वर्मा, कमलेश द्विवेदी, सुनील वर्मा, रानू शुक्ला, अवधेश वर्मा, विनय मिश्रा, शिवकुमार वर्मा, दीपक दीक्षित, वीरेन्द्र उत्तम, दिलीप सचान, आलोक, कमलेश वर्मा सौरभ उत्तम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision