21 मई 2020( वीरेंद्र शर्मा के साथ गौरव की रिपोर्ट)
कानपुर। नगर आज अन्य राज्यों मे फंसे हमारे गरीब. मजदूर भाई बंधुओ को पानी और भोजन की ब्यवस्था नौबस्ता बाई पास मे एक सप्ताह से भरपूर सहयोग हमारे सर्वेश मिश्र भगवताचार्य व विनय प्रकाश मिश्रा(योगाचार्य),अनिल परिहार दीपक और गोलू आदि सहयोगियों ने भयंकर व चिलचिलाती धूप में अपने तन मन से सच्ची देश भक्ति व निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हुये।अपने धर्म और कर्तव्यों का पालन करते रहते है भूखे को भोजन व प्यासे को शीतल जल पिला कर बहुत सुन्दर और सराहनीय कार्य करते रहते है सर्वेश मिश्रा (भागवताचार्य) जी ने यह भी कहा की मानव सेवा से ईश्वर भी प्रसन्न होते है और जो भी सच्ची व निस्वार्थ भाव से मनुष्यो की सेवा करते है उनके अच्छे कर्मो को देख कर ऊपर से देवता भी देखते है और पुष्पो की वर्षा करते ऐसे अच्छे सोच और विचार धारा के महान लोग बहुत कम ही आज मिलते है।
कहते है की भूखे के पेट में भोजन जाते ही हमें एहसास होता है की वह भोजन हमारे मानो हमारे पेट में पहुँच गया हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें