Latest News

शुक्रवार, 29 मई 2020

कल्यानपुर में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

कानपुर न्यूज़


29 मई 2020 चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव की रिपोर्ट

कानपुर में थाना कल्यानपुर के इंदिरा नगर चौकी के अंतर्गत लॉकडाउन के चलते आज गौतम बुद्धा तिराहे पर इंदिरा नगर चौकी के एस. आई. नरेंद्र कुमार ने सभी दुपहिया व चारपहिया वाहनों को रोक कर चेकिंग की और फालतू में घूम रहे राहगीरों को रोक कर   समझाया अगर वे  देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशो का सही से पालन करेंगे और अपने अपने घरों में ही रहेंगे तो ही इस खतरनाक बीमारी से बच सकेंगे।क्योकि इस बीमारी का अभी पूरी तरह से कोई इलाज नही है ओर समस्त नगर वासियो से निवेदन किया कि इस कार्य में पुलिस प्रशासन और मीडिया की मदद करे।क्योकि ये बीमारी देश मे बढती जा रही है।इस बीमारी का रोकने का तरीका यही है।लोग सोशल डिस्टनसिंग में रह कर अपने अपने घरों में ही रहे।
जय हिंद जय भारत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision