24 मई 2020 चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव की रिपोर्ट
देश मे बढ़ते कोरोना वायरस के कारण कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज C.H.C बरासिरोहि कल्याणपुर की एक स्वास्थ्य टीम ने कल्यानपुर में राजकीय उन्नयन बस्ती बिठूर रोड कल्याणपुर में बने जय प्रकाश नारायण इंटर कॉलेज में कोरोना जांच केंद्र बना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर,दयानंद विहार, राजकीय उन्नयन बस्ती आदि जगह के लोग जो बाहर काम करने, पढ़ने चले गए थे जैसे दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता,गाजियाबाद अहमदाबाद मुरादाबाद आदि जगहों से वापस कोरोना जैसी बीमारी के चलते अपने अपने घर आये है उनकी कोरोना वायरस की जांच सोशल डिस्टनसिंग को धयान में रखते हुए की गयी।जांच कराने आये लोगो मे ज्यादातर लोग राजकीय उन्नयन बस्ती के उपस्थित रहे।साथ ही साथ कल्यानपुर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात अजय कुमार सब इंस्पेक्टर ने भी अपनी कोरोना वायरस की जांच कराई।जांच के दौरान इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज विवेक यादव,आरक्षी ब्रेजेश,सनोज,अवधेश उपस्थित रहे।
जांच स्वास्थ्य टीम में अजीत यादव,पीयूष (एल.टी),सी.पी.यादव(एल.ए ),
हरिओम ( ओटी. टेक्नीशियन) रहे टीम ने पी पी ईं किट पहन कर बड़ी सावधानी के साथ करीब 40 लोगो की जांच की, जांच में सभी लोगो के मुँह और नाक का स्लाइवा लिए गए और स्लाइवा लेने में उपयोग हुई वस्तुएं जो बाद में फेंक दी जाती और साथ ही पी.पी.ई. किट भी उन वस्तुओं के साथ ही स्वास्थ्य टीम ने तुरंत जला कर नष्ट किया गया ताकि किसी को कोई नुकसान न हो ताकि कोरोना वायरस का कोई भी शिकार न हो।और बताया कि जिनकी भी जांच हुई है उनके पास दो दिनों में उनकी कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव है उनके मोबाइल नम्बर पर मैसेज के द्वारा भेज दी जाएगी।और मीडिया के द्वारा सभी से निवेदन किया कि जिस भी क्षेत्र मे लोग बाहर जिले से अपने अपने घर आये है या आ रहे है वे खुद ही अपनी मर्जी से कोरोना वायरस की जांच करा लें ताकि वे और उनका परिवार एवम समाज के सभी लोग सुरक्षित रहे।
जाँच करवाने आये लोगो ने जांच स्वास्थ्य टीम का बहुत बहुत शुक्रिया अदा किया।और कहा कि टीम ने बहुत सहरानीय काम किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें