अग्निकांड स्थल देख दुख हुआ जल्द सभी को क्षतिपूर्ति मिलेगी :- रानू सिंह' विधायक
पाली (हरदोई) । मेगपुर अग्निकांड स्थल पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रानू से पीड़ितों ने साझा किए अपने दुखदर्द।गांव वालों को विधायक ने बांटी राशन सामिग्री के साथ नकदी।जल्द शासन से क्षतिपूर्ति दिलाने का भी दिया आश्वासन।
आपको बता दे कि पाली थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई थी, जिसमें दो दर्जन से अधिक मकान पूरी तरह जल गए थे। आग से दर्जन भर मवेशी की भी मौत हो गई थी। करीब 30 से 40 लाख रुपये की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई थी । जिसके बाद वुधवार को विधायक रानू सिंह ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों का हाल जाना । और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि वह अपनी विधायक निधि से यहां कार्य कराने का काम करेंगे । उन्होंने फौरी मदद के तौर पर आटा, दाल, चावल, चीनी, रिफाइंड व नमक आदि की राशन किट सभी अग्निपीड़ित परिवारों को वितरित की । साथ ही नगद सहयोग राशि भी सभी को प्रदान की । उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी सभी पीड़ित परिवारों को दिलाया जाएगा। ताकि उनके नुकसान की भरपाई की जा सके । इस मौके पर भाजपा नेता दिपांशु सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, रामू अग्निहोत्री, कुलदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें